जहानाबाद:जहानाबाद में काको प्रखंड में जन बीघा पीअरली चक कोठियां गजराज बीघा गांव में बिजली के पोल के सहारे लोग चलने को मजबूर (Bridge in Kako Jehanabad) है. काको प्रखंड के लोगों का कहना है कि बीते 21 साल पहले ही सरकार ने यहां पुल निर्माण करने की स्वीकृति दी थी. इसके बावजूद भी पुल का पिलर बनने के बाद पुल की ढलाई नहीं हो पाई है. बताया कि अपराधियों ने पुल बनाने वाले ठेकेदारों से रंगदारी की मांग की. जिसके बाद ठेकेदार काम छोड़कर वहां से भाग गये. उसी वक्त से अभी तक पुल का ढलाई नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें -गजबे है बिहार! पहले रेलवे इंजन फिर पुल.. और अब पूरा सरकारी अस्पताल ही बेच डाला
पुल नहीं होने से लोगों को परेशानी:यह मामला काको प्रखंड का है. जहां इस क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा भी दिया गया है. बताया जाता है कि अगर इस इलाके के लोग रात में किसी अनहोनी के शिकार हो जाते हैं, या किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो उन लोगों को दिखाने जाने के लिए कोई रास्ता मौजूद नहीं है. जिसके कारण उन ग्रामीणों के लिए मौत के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. जिसके कारण कभी लोग वहां बांस के चचरी बनाकर तो कभी बिजली के पोल रखकर आवागमन करते हैं.