बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: बाजारों में लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे लोग - coronavirus bihar update

जहानाबाद में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से जिले में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है.

violation of social distancing in jehanabad
violation of social distancing in jehanabad

By

Published : May 23, 2020, 5:23 PM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. जिसके कारण सभी दुकानें बंद थी. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने जिले में दुकानों को चयनित कर खोलने का आदेश दिया है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है. लेकिन लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

बाजारों में सभी प्रकार की दुकानें खुल चुकी हैं. जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. जिससे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है.

लोगों को समझाती पुलिस

जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन
जिला प्रशासन ने लोगों की सहूलियत के लिए दुकानों को चयनित कर खोलने का आदेश दिया था. इसे दो ग्रुपों में बांट गया था. जिसमें पहले ग्रुप में रेडीमेड कपड़ा, मछली, सैलून और जूता-चप्पल दुकान को खोलने का आदेश दिया गया था. वहीं दूसरी तरफ कंप्यूटर, मोबाइल हार्डवेयर और बैटरी की दुकानें खोलने की अनुमति मिली थी.

हफ्ते में तीन-तीन दिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. लेकिन जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए दुकानदारों ने प्रतिदिन दुकान खोलना शुरू कर दिया. जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है.

पेश है रिपोर्ट

संक्रमण फैलने की संभावना
इसकी वजह से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं. वहीं ज्वेलरी दुकानदार ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार हमने अपनी दुकान खोल रखी है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहे हैं. वहीं दुकान खोलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने बाजारों में पहुंचकर उन दुकानों को बंद करवाया, जो बिना अनुमति के खोली गई थी.

बंद करवाए गए दुकान
डीएम नवीन कुमार ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए सरकार के आदेशानुसार दुकानों को सेनेटाइज कर खोला गया है. जिस ग्रुप को दुकान खोलने का आदेश दिया गया है, वही दुकानें खुलेंगी. जिन्हें आदेश नहीं है, वो दुकानें नहीं खुल पाएंगी. बाजारों में भीड़ देखते हुए डीएम ने एसपी को आदेश दिया है कि जो दुकानें बिना अनुमति के खुली हैं, उन्हें तत्काल बंद करवा दिया जाए. साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details