जहानाबादः देश के बड़े शहरों में लगातार सरकार प्रदूषण के रोकथाम के लिये कई तरह के उपाय कर रही है. वहीं, जहानाबाद शहर में नगर परिषद की लापरवाही की वजह से कई गांवों के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
सड़क पर कूड़ा जलाए जाने से लोगों की बढ़ी परेशानी, DM बोले- जांच कर होगी कार्रवाई
शहर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामदनी सड़क पर कचरे के लिए डंपिंग जोन बनाया गया है. लेकिन बीते कुछ महीनों से वहां कूड़ा जलाया जा रहा है. जिससे आसपास के कई गांव में धुंए से सांस लेना मुश्किल हो गया है.
धुंए से सांस लेना मुश्किल
शहर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामदनी सड़क पर कचरे के लिए डंपिंग जोन बनाया गया है. लेकिन बीते कुछ महीनों से वहां कूड़ा जलाया जा रहा है. जिससे आसपास के कई गांव में धुंए से सांस लेना मुश्किल हो गया है. कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
बीमारी फैलने का बना रहता है डर
स्थानीय लोगों ने बताया कि राहगीरों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही इससे बीमारी फैलने का डर भी बना रहता है. जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.