बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति, सद्भाव के साथ मनाने की अपील - जहानाबाद की ताजा खबर

जहानाबाद में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में मोहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की समन्वय बैठक हुई. इसमें लोगों से शांति और सद्भाव के साथ मोहर्रम को मनाने की अपील की गई. पढ़िए पूरी खबर.

मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक
मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 17, 2021, 9:15 PM IST

जहानाबाद: बिहार केजहानाबाद जिला पदाधिकारी (District Magistrate) और एसपी (SP) की संयुक्त अध्यक्षता में मोहर्रम(Moharram) के मद्देनजर शांति समिति (Shanti committee) के साथ समन्वय बैठक (Coordination Meeting) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित शांति समिति के सभी सदस्यों एवं जिलावासियों को शुभकामनाएं (Best Wishes) दी गईं. गंगा-जमुनी संस्कृति के सौहार्द, सद्भाव एवं शांति (Harmony And Peace) को बनाए रखने की लोगों से अपील भी की गई.

ये भी पढ़ें-पटना: मुहर्रम के मद्देनजर RAF की 4 कंपनियों की मांग, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखा गया पत्र

जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय (DM Himanshu Kumar Rai) एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन (SP Deepak Ranjan) की संयुक्त अध्यक्षता में मोहर्रम के मद्देनजर शांति समिति के साथ समन्वय बैठक का आयोजन ग्राम प्लेक्स भवन में किया गया. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील की गई कि 7 अगस्त 2021 से 25 अगस्त 2021 तक आंशिक संशोधनों के साथ लागू प्रतिबंधों के आलोक में जिले में सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे. सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन एवं समारोह पर प्रतिबंध रहेगा.

ये भी पढ़ें-यूपी में मुहर्रम के जुलूस पर रोक, 'ताजिया' की इजाजत

सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही सभी से अपील की गयी कि मोहर्रम त्योहार को मनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क लगायें. कोरोना के मानक संचालन प्रक्रिया (SoP) का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें.


किसी भी प्रकार के जुलूस, ताजिया, सिपर अथवा अखाड़ा आदि की इजाजत नहीं होगी. इमामबाड़ों आदि की सफाई एवं क्रियान्वयन हेतु संबंधित प्रबंधन समिति द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अनुमति होगी. इमामबाड़ा, आजाखाना में मजलिस, मरसिया, नोहा पढ़ने वाले व्यक्ति के अलावा आवश्यक प्रबंध के लिए बहुत सीमित संख्या में ही इमामबाड़ा की प्रबंध समिति के सदस्य, सोशल डिस्टेंस के साथ उपस्थित रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें-मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, कई इलाकों में रखी जाएगी विशेष निगरानी

शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाना है तथा डीजे, लाउडस्पीकर का उपयोग भी नहीं किया जाएगा. इमामबाड़ा, आजाखाना, जरीखाना की साफ-सफाई, रोशनी, सजावट इत्यादि की जाएगी. लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील की गई है.

असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. शांति एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्व, अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी और उनके साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें-RCP आए तो पूरे बिहार को पता चला लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा को खबर तक नहीं!

ये भी पढ़ें-मोबाइल झपटकर भाग रहे दो अपराधी समेत 5 गिरफ्तार, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details