बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: रिजर्वेशन काउंटर खुलने के बाद भी नहीं पहुंच रहे यात्री, स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

रेलवे की ओर से आरक्षण काउंटर खोल दिया गया है. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन की तरफ से जाने वाला एकमात्र जनशताब्दी एक्सप्रेस को अनुमति मिली है. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लोग स्टेशन पर नहीं आ रहे हैं.

By

Published : May 27, 2020, 7:49 AM IST

टिकट काउंटर पर नहीं पहुंच रहे यात्री
टिकट काउंटर पर नहीं पहुंच रहे यात्री

जहानाबाद:केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श से रेल मंत्रालय की ओर से भारतीय रेलों की सेवा 1 जून से शुरू की जाएगी. जिसके लिए 200 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है. इसी क्रम में पटना गया रेलखंड पर एकमात्र स्पेशल ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस को अनुमति मिली है. परिचालन के लिए इसको लेकर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर को खोल दिया गया है. इसके बावजूद भी यात्रियों के बिना आरक्षण काउंटर सूना पड़ा हुआ है.

जनशताब्दी एक्सप्रेस को मिली है अनुमति
रेलवे की ओर से आरक्षण काउंटर खोल दिया गया है. पटना गया रेलखंड के जहानाबाद स्टेशन की तरफ से जाने वाला एकमात्र जनशताब्दी एक्सप्रेस को अनुमति मिली है. परिचालन के लिए इसको लेकर आरक्षण टिकट कटाने के लिए खोल तो दिया गया है. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लोग स्टेशन पर नहीं आ रहे हैं और ट्रेनों का सफर करने से परहेज कर रहे हैं. यात्रियों की बिना टिकट काउंटर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. हालांकि रेलवे विभाग की ओर से यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

टिकट काउंटर पर नहीं पहुंच रहे यात्री

टिकट काउंटर पर नहीं पहुंच रहे यात्री
वहीं, यात्रियों के टिकट नहीं लेने की वजह से स्टेशन प्रबंधक काफी चिंतित है और लोगों को जागरूक करने के लिए पहल भी कर रहे हैं कि यात्री टिकट ले सकते हैं. किसी तरह से डरने की बात नहीं है उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षा करते हुए उन्हें यात्रा करने के लिए भेजा जाएगा. स्टेशन प्रबंधक हरिद्वार सिंह ने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर तो खोल दिया गया है. लेकिन यात्रियों को नहीं आने से यह काफी चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा. जिससे लोग स्टेशन आकर टिकट ले सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details