बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लाचार मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार, उन्हें अब कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं- पप्पू यादव

पूर्व सांसद ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि जिन्हें नुकसान हुआ है, उसे 5 लाख रुपये सरकार दे. वहीं, पप्पू यादव ने अपनी तरफ से मुआवजे के रूप में 10 हजार रुपये देने का ऐलान किया.

By

Published : Oct 16, 2019, 10:24 PM IST

पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप

जहानाबाद:जिले में एक सप्ताह पहले दो गुटों में हुए विवाद के बाद बुधवार को जनाधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जहानाबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि जहानाबाद में जो भी हुआ, उसके लिए यहां का प्रशासन और स्थानीय नेता दोषी हैं. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को कुर्सी से प्यार है. इनको और कुछ नहीं दिखाई देता, सिर्फ कुर्सी दिखाई देती है.

'नीतीश कुमार लाचार मुख्यमंत्री हैं'
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में घटना घटती जाती है. लेकिन ये लोग घटना पर निगाहें न रखकर, अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहते हैं. नीतीश कुमार ने बिहार के अमन को नासूर बना दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लाचार मुख्यमंत्री हैं. ऐसे मुख्यमंत्री को राज चलाने का कोई हक नहीं है.

पप्पू यादव का बयान

10 हजार रुपये देने का किया ऐलान
पूर्व सांसद ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि जिन्हें नुकसान हुआ है, उसे 5 लाख रुपये सरकार दे. वहीं, पप्पू यादव ने अपनी तरफ से मुआवजे के रूप में 10 हजार रुपये देने का ऐलान किया और कहा है कि इस कांड में जो भी दोषी हो, चाहे वो नेता हो या प्रशासन. सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिन निर्दोषों को जबरन जेल भेज कर परेशान कर रही है, उन निर्दोषों के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details