जहानाबाद: गुरुवार को पंचायत वार्ड सचिव संघ ने जरिए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इसमें काफी संख्या में वार्ड सदस्य शामिल हुए. धरने के दौरान वार्ड सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
जहानाबाद: पंचायत वार्ड सचिव संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर DM कार्यालय में दिया धरना - वार्ड सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
वार्ड सदस्य सुजीत कुमार ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में हम सभी इमानदारी पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं. इसके बावजूद सरकार हमें स्थाई नहीं कर रही है. ना ही मानदेय दे रही है.
जिलाधिकारी कार्यालय में दिया धरना
वार्ड सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान उन्होनें सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट कर नारेबाजी भी की. उन्होंने बताया कि सरकार मानदेय दे और हमें स्थाई करे. हम लोग सरकार के दिए कार्यों को भली-भांति करते आ रहे हैं. इसके बावजूद सरकार हमारी कोई मदद नहीं कर रही है. जिसकी वजह से हम सभी अपनी मांगों को लेकर आज एक दिवसीय धरने पर हैं.
'सरकारी कर्मियों की तरह मिले मानदेय'
वार्ड सदस्य सुजीत कुमार ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं में हम सभी इमानदारी पूर्वक कार्य करते आ रहे हैं. इसके बावजूद सरकार हमें स्थाई नहीं कर रही है. ना ही मानदेय दे रही है. सरकार से यही अनुरोध करेंगे. हमारे सभी वार्ड सदस्यों के साथ न्याय करे और हमें प्रशिक्षण देखकर स्थाई सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए और सरकारी कर्मियों के तरह हमें भी मानदेय दिया जाए.