बिहार

bihar

जहानाबादः मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान, नहीं हो रहा है फॉगिंग मशीन का उपयोग

By

Published : Nov 15, 2019, 9:33 PM IST

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द इन मशीनों को ठीक करवा कर शहर में दवा छिड़काव किया जाएगा. जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो सकेंगी.

फॉगिंग मशीन का उपयोग

जहानाबादः जिले में इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं नगर परिषद की ओर से फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है. नगर परिषद कार्यालय में फागिंग मशीन कचरे के ढेर में खराब पड़ा है.

मच्छरों का प्रकोप
इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मच्छरों के काटने से कई लोग बिमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं. इसके बावजूद नगर परिषद के तरफ से दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि इधर कुछ दिनों में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इन मच्छरों के कारण रात को लोग ठीक से सो भी नहीं पाते.

मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान

बीमार पड़ा फॉगिंग मशीन
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द इन मशीनों को ठीक करवा कर शहर में दवा छिड़काव किया जाएगा. जिससे लोगों की परेशानियां दूर हो सकेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details