बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः अल्पसंख्यक समुदायों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, दी गई योजनाओं की जानकारी - Jehanabad Collectorate

डीएम नवीन कुमार ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है. पंचायत में इस संबंध में पूछताछ कर योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Jul 3, 2020, 3:46 PM IST

जहानाबादः जिले के समाहरणालय स्थित ग्राम पुलिस भवन में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिसमें उनके सामाजिक उत्थान, शिक्षा और रोजगार को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी नवीन कुमार ने किया. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के दर्जनों लोग शामिल हुए.

अल्पसंख्यक छात्रों को सरकार देती है प्रोत्साहन राशि
नवीन कुमार ने जागरुकता कार्यक्रम में बताया कि अल्पसंख्यक विभाग की ओर से संचालित योजनाओं के तहत छात्रों के लिए मेरिट कम मीन्स आधारित छात्रवृत्ति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मध्यमिक, इंटरमीडिएट और मदरसा बोर्ड से प्रथम श्रेणी से पास अल्पसंख्यक छात्रों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण बालक छात्रावास योजना के तहत छात्रों को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाते हैं.

पंचायत में करें पूछताछ
डीएम ने कार्यक्रम में शालिम लोगों को जागरूक करते हुए कहा की सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए कई योजनाएं लाई गई है. इसके बारे में जानकारी के लिए पंचायत में पूछताछ किया करें. तभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details