जहानाबाद: जिले के राजा बाजार मोहल्ले में बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर एक सीआरपीएफ के जवान ने ताबड़तोड़ गोलीचलाई है. जिसमें संजय शर्मा नामक एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बच्चों के विवाद को लेकर चली गोली
बताया जा रहा है कि बच्चों के बीच हो रहे विवाद को लेकर सीआरपीएफ के जवान ने अचानक गोली चला दी. जिससे दो गोली संजय शर्मा नामक व्यक्ति को लगी. घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.