बिहार

bihar

By

Published : Jun 25, 2020, 8:10 PM IST

ETV Bharat / state

जहानाबाद में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत, मुखिया ने की मुआवजे की मांग

जहानाबाद में वज्रपात होने से 42 वर्ष एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया संदीप कुमार ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

वज्रपात से मौत
वज्रपात से मौत

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र के साहूबीघा गांव में वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान 42 वर्ष अजय यादव के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 10 बजे सुबह जोरदार बारिश और बिजली कड़कने लगी. अजय अपने घर से थोड़ी दूर खेत पर गया हुआ था. तभी वह वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

वज्रपात से हुई मौत
वहीं, परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली अजय को उठाकर साहू बीघा बाजार में लाया गया. जहां घरेलू डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार और घोषी थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. अजय यादव एक किसान था और खेती का काम करता था. उसके मरने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुखिया ने की मुआवजे की मांग
स्थानीय मुखिया संदीप कुमार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से आपदा प्रबंधक से सहायता उपलब्ध करवाया जाए. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार का भरण पोषण खती पर ही निर्भर है. अजय की मौत होने से उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी की परेशानी खड़ी हो गई है. अगर सरकार की ओर से मदद की जाती है तो मृतक के परिजनों को मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details