जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में घोसी सड़क पर आमथुआ गांव के पास ( Road Accident In Jehanabad) ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में आधा (6 people Injured In Road Accident At Jehanabad) दर्जन लोग घायल हो गय हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में प्रसूता की मौत.. डॉक्टर भागे.. आक्रोशत परिजनों ने की सदर अस्पताल में तोड़फोड़
दरअसल, सड़क हादसे में 60 वर्षीय नंदलाल यादव की मौत हो गई है. मृतक हुलासगंज थाना के नंदपुरा गांव का निवासी था. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार होकर जहानाबाद कोर्ट में कुछ काम के लिए 10 लोग आए थे और शाम को कोर्ट से घर लौट रहे थे तभी अमथुआ गांव के समीप पीछे से किसी ट्रक ने ऑटो में ठोकर मार दिया. जिससे ऑटो सड़क के किनारे पलट गया.