जहानाबाद: जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना हुलासगंज बाजार के पास की है. यहां, एक व्यक्ति को बीती रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा
मृतक की पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के करौल गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोनू बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था, लेकिन जैसे ही वह बाईस माइल चौराहा के समीप पहुंचा, किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. रात होने के कारण कोई उसे नहीं देख पाया, हुलासगंज थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मोनू को देखा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़े:सीतामढ़ी: दो बाइक की टक्कर में 1 की मौत , दो घायल