बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: सड़क किनारे घायल मिले सोनू की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - जहानाबाद में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

जहानाबाद जिले के हुलासगंज बाजार में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था, लेकिन जैसे ही वह बाईस माइल चौराहा के समीप पहुंचा, किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी.

Jehanabad
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jan 28, 2021, 5:55 PM IST

जहानाबाद: जिले में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना हुलासगंज बाजार के पास की है. यहां, एक व्यक्ति को बीती रात एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा
मृतक की पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के करौल गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोनू बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था, लेकिन जैसे ही वह बाईस माइल चौराहा के समीप पहुंचा, किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. रात होने के कारण कोई उसे नहीं देख पाया, हुलासगंज थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मोनू को देखा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़े:सीतामढ़ी: दो बाइक की टक्कर में 1 की मौत , दो घायल

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने मोनू को उठाकर इलाज के लिए हुलासगंज पीएससी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मोनू कुमार की हत्या की गई है.

'सोनू की सड़क हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है'.-परिजन

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटना में मोनू कुमार की मौत हुई है लेकिन परिजनों के आरोप पर भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मोनू की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या उसकी किसी ने हत्या कि है. पुलिस अपने अस्तर से इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details