बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: सड़क हादसे में मौत पर बवाल, लोगों ने बस को किया आग के हवाले - एक व्यक्ति की मौत

एक व्यक्ति की बस से कुचले जाने के कारण मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बस में आग लगा दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवा कर जाम हटवाया.

धूं-धूंकर जलती बस

By

Published : Jul 23, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 2:53 PM IST

जहानाबाद: जिले में अरवल मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. इस घटना में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए.

धूं-धूंकर जलती बस

ग्रामीणों ने बस में लगाई आग

आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को रोककर उसमें आग लगा दी और शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. इससे आवागमन प्रभावित हो गया. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस रास्ते से अक्सर बस वाले तेज रफ्तार से बस ले जाते हैं. इस कारण से अक्सर हादसे होते रहते हैं लेकिन जिला प्रशासन के तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.

पुलिस ने हटवाया जाम

शव के साथ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही लोगों के द्वारा मुआवजे की मांग की गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और जाम हटवाकर आवागमन बहाल किया.

Last Updated : Jul 23, 2019, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details