बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत - One person died

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई बार जहानाबाद के विधायक एवं ग्रामीणों ने विभाग से बिजली के तार बदलने की सिफारिश की थी, लेकिन स्थिति जस की तस रही. इसी कारण बिजली की तार गिर जाने से राजेश यादव की मृत्यु हो गई.

एक व्यक्ति की हुई मौत
एक व्यक्ति की हुई मौत

By

Published : Sep 21, 2020, 7:42 PM IST

जहानाबाद: जिले के पारस बिगहा थाना अंतर्गत जयकरण बीघा निवासी राजेश यादव की करंट लगने से मौत हो गई. दरअसल, राजेश यादव सुबह-सुबह खेतों में पानी पटवन के लिए निकले थे. इसी दौरान उसके ऊपर अचानक 11000 वोल्ट का तार गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

'बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई घटना'
वहीं घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटना हुई है.

‘बिजली का तार बदलने की की गई थी सिफारिश’
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कई बार जहानाबाद के विधायक एवं ग्रामीणों ने बिजली की तार को बदलने की सिफारिश विभाग को की थी, लेकिन स्थिति जस की तस रही. इसी कारण बिजली की तार गिर जाने से राजेश यादव की मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details