बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - जहानाबाद लेटेस्ट न्यूज

जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के अमथुआ गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

jehanabad
जहानाबाद

By

Published : Nov 7, 2020, 9:56 PM IST

जहानाबाद:जिले के काको थाना क्षेत्र के अमथुआ गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अमथुआ गांव निवासी 28 वर्षीय राजीव कुमार के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

करंट लगने से हुई मौत
बताया जा रहा है कि अमथुआ गांव निवासी राजीव कुमार अपने खेत में मोटर चला कर पटवन का काम कर रहा था. इसी दौरान उसे बिजली की करंट लग गया और वह चिल्लाने लगा. शोर सुनकर आस-पास के ग्रामीण और परिजनों ने उसे उठाकर घोसी पीएसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.

पीड़ित को मुआवजा देने की मांग
परिजनों ने बताया कि युवक अपने खेत में काम करने गया थी तभी सूचना मिली की आपके बेटे को बिजली का करंट मार दिया है. इसके बाद परिजन दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वह बेहोश पड़ा था. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर जिला प्रशासन और काको अंचलाधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details