बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: करंट लगने से एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - जहानाबाद में एक व्यक्ति की मौत

जहानाबाद में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कई घंटों तक हंगामा किया.

jehanabad
करंट लगने से मौत

By

Published : Oct 4, 2020, 10:23 PM IST

जहानाबाद:नगर थाना क्षेत्र के दांगी नगर में बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. इसके साथ ही उसके दो पशु की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार लाल देव यादव भैंस चराने के लिए बधार गए थे. वहां बिजली की तार टूट कर गिरी हुई थी.

पशु को बचाने का प्रयास
उस तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी. जिसे भैंस ने जाकर स्पर्श कर लिया. यह देख कर किसान दौड़ा और पशु को बचाने का प्रयास किया. उन्होंने गमछा से तार को हटाने का प्रयास किया. लेकिन पानी में भीगे होने के कारण उन्हें भी करंट लग गया. जिससे वह गिर गये और चिल्लाने लगे.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
इस दौरान ग्रामीण इकट्ठे हुए और उसे सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ग्रामीण और परिवारजनों ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जहानाबाद शहर के अलवर मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया.

करंट लगने से मौत
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को हटाया. बता दें जिले में लगातार बिजली की करंट से मरने की घटना घट रही है. लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारी काफी उदासीन और लापरवाह दिख रहे हैं. जर्जर तार को नहीं बदलने के कारण बरसात के मौसम में तार टूट कर गिर जा रहे हैं. जिससे कई लोगों की मौत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details