जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में डूबने से एक शख्स की मौत (One Person Drowning In Jehanabad) हो गई. जिले के बिशुनगज ओपी क्षेत्र के भैख गांव के नहर के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. उस व्यक्ति का नाम सत्येंद्र मांझी है और उसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है. यह व्यक्ति बुधवार को अपने घर से रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकला था लेकिन वो अपने रिश्तेदार के यहां नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. गुरुवार को गांव के कुछ लोग नहर के किनारे गए तो देखा कि पानी में एक व्यक्ति का शव तैर रहा है. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजन को दिया गया.
ये भी पढ़ें-छपरा : पिता के साथ खेत गए बच्चे की तालाब में डूबने से मौत
जहानाबाद में डूबने से एक व्यक्ति की मौत :जैसे ही मृतक के परिजन को सत्येंद्र मांझी की मौत की खबर मिली, परिजन दौड़े-दौड़े घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर पहुंचा तो देखा कि सत्येंद्र मांझी की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई है. इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
पानी में डूबने से हुई मौत :घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है मृतक गरीब था. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मौत के बाद उसके परिवार पर संकट की घड़ी आ गई है. इसीलिए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हैं. ग्रामीणों का कहना है व्यक्ति के परिजन को मुआवजा दिया जाए जिससे इसके परिवार का भरण पोषण हो सके.