बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत - Bihar news

जहानाबाद में ठनका की चपेट मे आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी है. घटना उस वक्त घटी जब बुजुर्ग खेत में पशु चरा रहा था.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 4, 2020, 10:51 PM IST

जहानाबाद:जिले में ठनका गिरने के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना कल्पा ओपी क्षेत्र के जामुक पंचयात के मुरारचक गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक गोपी पासवान अपने जानवर चराने बधार में गये हुए थे. इसी दौरान बारिश होने लगी, तो बुजुर्ग पानी से बचने के लिये ताड़ के पेड़ के नीचे छिप गया. इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे बुजुर्ग की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया. मौके पर पहुंची कल्पा ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिये जहानाबाद भेज दिया है.

वज्रपात से बुजुर्ग की मौत.

प्रशासन ने की लोगों से बाहर न निकलने की अपील

लगातार अचानक बारिश और वज्रपात से जिले में कई लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि बरसात के मौसम में घर से बाहर ना निकले, बिजली कड़कने पर पक्के मकान में शरण ले, पेड़ पौधे के नजदीक नहीं जाएं, इसी को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार माइक से भी अनाउंस किया गया था.

वज्रपात से कई लोगों की मौत

लेकिन कुछ लोग प्रशासन के आग्रह के बाद भी घर से बाहर निकल कर जान जोखिम में डाल रहे हैं. इसी का परिणाम है कि लगातार जिले में वज्रपात होने से कई लोगों की मौत हो गई है. जबकि सरकार की ओर से आपदा राहत कोष से उन लोगों को सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details