जहानाबाद: भगवानगंज के पास ऑटो से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना में व्यक्ति की पहचान परसबीगहा धाना डेहरी गांव निवासी कामेश्वर राम के रूप में की गई है.
जहानाबाद: ऑटो से गिरकर से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस - जहानाबाद समाचार
ऑटो से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
व्यक्ति की मौत
इस मामले की जानकारी देते हुए परसबीगहा थाना इंचार्ज धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. मृतक कामेश्वर राम और गांव के एक आदमी किसी काम के सिलसिले में पटना जा रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान कामेश्वर राम ऑटो से गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है.