जहानाबाद:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई ना कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला घोसी सड़क पर मनियामा गांव का है. जहां एक जेसीबी ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई.
ये भी पढ़ें..सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
मौके से जेसीबी जब्त
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की पहचान रिसीअप थाना क्षेत्र के सुन्दरगंज निवासी मो. जलालुद्दीन अंसारी की पत्नी तबस्सुम प्रवीण के रुप में हुई है. ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी को मौके से जब्त कर लिया गया.
ये भी पढ़ें..पटना: एफसीआई गोदाम की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला, पीड़ित परिवार ने लगाया कालाबजारी का आरोप
क्या था मामला ?
बताया जाता है कि यह तीनों बाइक सवार दौलतपुर से अपने घर मनियामा लौट रहे थे. जैसे ही स्वास्थ्य केंद्र के समीप पहुंचे पीछे से जेसीबी ने टक्कर मार दी. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में घायलोंं को जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया और एक महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया है.
ये भी पढ़ें..औरंगाबाद: सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बहुजन समाज पार्टी के नेता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ितों के परिजनों को सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराया जाए. यह एक गरीब परिवार है. इनके परिजनों का जीवन यापन करना मुश्किल है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि जेसीबी को पकड़ लिया गया है. कानूनी संगत इस पर कार्रवाई की जाएगी और घटना को अंजाम देने वाले को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.