जहानाबाद: जिले में एक बुजुर्ग की मौत बिजली की करंट लगने से हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जहानाबाद: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत - जहानाबाद में बिजली से बुजुर्ग की मौत
जहानाबाद में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिला प्रशासन की तरफ से मृतक के परिवार वालों को राहत आपदा कोष से राशि उपलब्ध कराई जाएगी.
मामला जिले के मखदुमपुर विसुनगंज ओपी क्षेत्र के बिर्रा गांव का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम आंधी पानी से एक हाईटेंशन तार गिर गया था. इस हाईटेंशन तार के चपेट में एक बुजुर्ग आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने उसे रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
'राहत कोष से दी जाएगी राशि'
ओपी प्रभारी अनिल चौधरी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना के बाद मृतक के घर कई जनप्रतिनिधि सांत्वना देने पहुंचे. वहीं, जिला प्रशासन के तरफ से बताया गया कि मृतक के परिवार वालों को राहत आपदा कोष से राशि उपलब्ध कराई जाएगी.