जहानाबाद(कडौना):जिले के कडौना ओपी के अंतर्गत झमन बीघा गांव के पास सोमवार को सड़क हादसा हुआ. एनएच 83 पर ऑटो और बोलेरो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
जहानाबाद: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम - one died in Road accident
जहानाबाद में सोमवार को सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. मौत की खबर के बाद से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.
jeha
मृतक की पहचान लोदीपुर थाना के परस बीघा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह कुछ काम से कडौना गया था. ऑटो पर सवार होकर वह अपने घर के लिए लौट रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया.
इलाज के दौरान मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कडौना ओपी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामला संज्ञान में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.