जहानाबाद : गया पटना रेलखंड पर शहराज बीघा गांव के पास ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत (One Died After Falling From Train In Jehanabad ) हो गई. ट्रेन से गिरने से वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने टेहटा ओपी की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लेकर गई. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-किशनगंज में पार्षद पति समेत दो गिरफ्तार, शराब के नशे में टुन्न थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार रेल हादसे के शिकार व्यक्ति की पहचान कोहरा टोला डोमन बीघा गांव निवासी धीरज यादव के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार की सुबह धीरज यादव घर से रिश्तेदारों के यहां चूड़ा दही पहुंचाने गये थे. चूड़ा दही पहुंचा कर वह अपने घर लौट रहे थे तभी ट्रेन से गिरकर हादसा के शिकार हो गये.