जहानाबाद: जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर घोसी के अंचलाधिकारी ने प्रखंड मुख्यालय के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाना की गुणवत्ता की जांच की. उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों को मिल रहे खाने की मेन्यू का भी निरीक्षण किया. साथ ही कई दिशा-निर्देश दिए.
जहानाबाद: अंचलाधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर किया खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण - food quality check in quarantine centre
क्वॉरेंटाइन सेंटर से लगातार मिल रही शिकायत के बाद डीएम ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों की जांच करने के निर्दश दिए. इसी वजह से अंचलाधिकारी ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर खाने की गुणवत्ता की जांच की.
इस दौरान अंचलाधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर की समस्या से अवगत हुए. बता दें कि 24 तारीख को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के 2 क्वॉरेंटाइन सेंटर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों से बात की थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान लोगों ने सीएम से इस बात की चर्चा की थी कि सही ढंग से खाना नहीं मिल रहा है. इसी शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने स्तर से क्वॉरेंटाइन सेंटरों की लगातार जांच करें.
मजदूरों को उपलब्ध करवाई जाएगी हरसंभव मदद
इसी के तहत सोमवार को घोसी के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर की अंचलाधिकारी ने जांच की और प्रवासी मजदूरों से उन्होंने कहा कि आप लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. आपलोग परेशान ना हों. साथ ही उन्होंने खाने में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ा कार्रवाई की चेतावनी दी. वहीं, लोगों से शांति से रहने की अपील की.
TAGGED:
जहानाबाद