जहानाबाद:बिहार (Bihar) केजहानाबाद (Jehanabad) जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गयी. प्रथम चरण के तहत काको प्रखंड के 14 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए मतदान कराया जाएगा. नामांकन की प्रक्रिया अंतिम दिन होने के कारण काको प्रखंड मुख्यालय पर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के समर्थक की भीड़ लगी रही.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन
प्रखंड मुख्यालय पर लोगों की अत्यधिक भीड़ के कारण कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती हुई दिखी. बता दें कि काको प्रखंड में 24 सितंबर को मतदान होना है. प्रथम चरण के तहत 14 पंचायतों के मुखिया के 14 पद, सरपंच के 14 पद, पंचायत समिति के 20 पद, वार्ड सदस्य के 191 पद, पंच के 191 पद और जिला परिषद के दो पदों के लिए मतदान होना है.
इसके लिये नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो गयी. प्रथम चरण के नामांकन के दौरान लोगों की ओर से कोरोना गाइडलाइन का न के बराबर पालन किया गया. लोगों के भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग भी नदारद दिखा. प्रखंड कार्यलय पर लोग बिना मास्क के धुमते दिखे. जिस तरह से लोग नामांकन के दौरान गाइड लाइन का पालन नहीं करते दिखे उससे प्रतीत होता है कि चुनाव के दिनों में सरकार के निर्देशों का पालन नहीं हो पाएगा.
जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रखंड क्षेत्र में 195 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 18 मतदान केंद्र को अति संवेदनशील माना गया है. विभिन्न पदों के लिए 1356 लोगों ने नामांकन कराया है. जिला परिषद पद के लिए 15, मुखिया पद के लिए 103, पंचायत समिति पद के लिए 118, वार्ड सदस्य पद के लिए 772, सरपंच पद के लिए 73 और पंच पद के लिए 275 लोगों ने नामांकन कराया है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव का पहला चरण: नॉमिनेशन के चौथे दिन 5279 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र