अरवल: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल पहुंचे. यहां उन्होंने राजद के 15 वर्षों के शासन को जंगलराज करार दिया. सुबे के मुखिया ने अरवल के मेहंदिया में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की.
'बिहार की जनता सर्वोपरि है'
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में परिवार के विकास पर ध्यान दिया गया, बिहार के विकास पर नहीं. उनके लिए परिवार ही सब कुछ है. मेरे लिए बिहार की सभी जनता का विकास ही सर्वोपरि है. मेरा परिवार बिहार के 10 करोड़ लोग हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनना जरूरी है.