बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू पर नीतीश का तंज- 15 साल के शासन में परिवार का विकास हुआ, बिहार का नहीं - arwal

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे लिए बिहार की सभी जनता का विकास ही सर्वोपरि है. मेरा परिवार बिहार के 10 करोड़ लोग हैं.

नीतीश कुमार, सीएम

By

Published : May 16, 2019, 8:15 AM IST

Updated : May 16, 2019, 2:45 PM IST

अरवल: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अरवल पहुंचे. यहां उन्होंने राजद के 15 वर्षों के शासन को जंगलराज करार दिया. सुबे के मुखिया ने अरवल के मेहंदिया में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की.

'बिहार की जनता सर्वोपरि है'
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में परिवार के विकास पर ध्यान दिया गया, बिहार के विकास पर नहीं. उनके लिए परिवार ही सब कुछ है. मेरे लिए बिहार की सभी जनता का विकास ही सर्वोपरि है. मेरा परिवार बिहार के 10 करोड़ लोग हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनना जरूरी है.

मंच पर सीएम नीतीश और एनडीए के नेता

'बिहार का हुआ चौतरफा विकास'
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि मेरे शासनकाल में बिहार का चौतरफा विकास हुआ है. बिजली से लेकर सड़क, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं पर मेरी सरकार ने गंभीरता से काम किया है. महिलाओं के लिए भी खूब काम किए गए. उन्होंने बिहार के पिछड़ेपन के लिए लालू-राबड़ी के शासनकाल को जिम्मेवार ठहराया.

सभा को संबोधित करते सीएम नीतीश कुमार

'नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी'
सीएम नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के मानचित्र पर भारत का नाम काफी आगे हुआ है. उन्होंने सभी से अपील की कि राष्ट्रवाद देश की अखंडता देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना होगा. बता दें कि कार्यक्रम को कई नेताओं ने संबोधित किया.

Last Updated : May 16, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details