बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा- अच्छी है रिकवरी रेट

चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में जांच की सुविधा हो गई है. लोग अब कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अभयस्थ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में रिकवरी रेट बहुत सही है.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Jun 20, 2020, 10:04 AM IST

जहानाबादःपूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. जिले में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जहानाबाद में शुक्रवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आए. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 217 पहुंच गई है.

187 लोग हुए स्वस्थ्य
चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नए कोरोना संक्रमितो में 6 काकू प्रखंड और 3 जिला मुख्यालय के मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि 217 पॉजिटिव केसों में से 187 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

23 एक्टिव केस हैं मौजूद
विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में अभी 23 एक्टिव केस हैं. जिनकी स्थिति अच्छी है. उन्होंने बताया कि टोटोल 2524 मरीजों की जांच अब तक हुई है. जिसमें से 100 जांच अभी पेंडिंग है.

कोरोना के 9 नए मामले आए सामने

कोरोना महामारी से बचाव
चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जिले में जांच की सुविधा हो गई है. लोग अब कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अभयस्थ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में रिकवरी रेट बहुत सही है.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग और भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाकर रखने की अपील कर रही है.

सदर अस्पताल

49 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अबतक कुल 7290 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, इससे 49 लोगों की मौत हो चुकी है और 1 लाख 45 हजार 562 लोगों के जांच किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details