जहानाबादः बिहार के जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास बने बाल सुधार गृह से बीती देर रात 9 बाल कैदी खिड़की तोड़कर बाहर आए और दीवार तड़प कर फरार हो गए. सभी बाल कैदी अलग-अलग कांडों में गिरफ्तार थे. जिसमें फरार 6 कैदी हाजीपुर, वैशाली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 2 अरवल जिले के थे और 1 जहानाबाद जिले का था.
ये भी पढ़ेंःJehanabad News: दो लड़कियों को इंदौर ले जाकर सहरसा के लड़कों ने किया गैंगरेप, 'चाची कराती थी देह व्यापार'
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने की जांचः इस बात की जानकारी सुबह में बाल सुधार गृह के प्रभारी एवं कर्मचारियों को जब हुई तो वहां हड़कंच गया. घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय बाल पर्यवेक्षण गृह में पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. फरार बाल कैदियों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी अभियान पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा है.