बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: कचरे के ढेर में लगी आग को प्रशासन ने बुझवाया, टांगा चेतावनी का बोर्ड - etv bharat

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ड्रॉपिंग सेट एरिया में कचरे में लगी आग को बुझा दिया गया है. वहां पर चेतावनी के लिए बोर्ड लगा दिया गया है.

क्या बोले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
क्या बोले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी

By

Published : Nov 29, 2019, 10:00 PM IST

जहानाबाद: ईटीवी भारत की खबर असर हुआ है. 24 नवंबर को दिखाई गई हमारी खबर को नगर परिषद ने संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है. दरअसल, जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर रामधनी सड़क पर कचरा डंपिंग यार्ड बनाया गया था. यहां लोग कचरा फेंकने के बाद उसपर आग लगा रहे थे. जिससे प्रदूषण तो फैल ही रहा था. साथ ही आने जाने वालों को धुंए से काफी परेशानी हो रही थी.

खबर दिखाए जाने के बाद नगर परिषद हरकत में आया. नगर परिषद से मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आग को बुझाते हुए वहां एक चेतावनी बोर्ड लगा दिया है. इससे वहां आने जाने वाले लोगों को राहत मिली है. पहले जहां कूड़े के ढेर में लगी आग से 24 घंटे धुआं धधकता था, अब वार्निंग बोर्ड के बाद सुलग रहा वो कूड़ा अब बुझ चुका है.

क्या बोले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी

होगी कार्रवाई...
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि डंपिंग यार्ड एरिया में कचरे में लगी आग को बुझा दिया गया है. वहां पर चेतावनी के लिए बोर्ड लगा दिया गया है. अगर कोई भी कचरे में आग लगाता है, तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details