बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में दहेज के लोभियों ने नवविवाहित को उतारा मौत के घाट, फर्नीचर की कर रहे थे मांग - ईटीवी न्यूज़

बिहार के जहानाबाद में एक नवविवाहिता की दहेज दानवों ने हत्या (Newly Married Woman Murdered In Jehanabad) कर दी है. बताया जा रहा है कि ससुराल वाले सोफा सेट के साथ ही कई और सामानों की मांग कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर..

Murdered For Dowry In Jehanabad
Murdered For Dowry In Jehanabad

By

Published : Nov 29, 2021, 7:31 PM IST

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र के माधोपुर मठिया पर एक नवविवाहित की हत्या (Murdered For Dowry In Jehanabad) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक महिला की पहचान अनुजा कुमारी (20 वर्षीय) के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला ने नहीं दिया वोट तो बौखलाया सरपंच प्रत्याशी, पीट पीटकर कर दी हत्या

मृतक के भाई रंजीत कुमार का कहना है कि मैं अपनी बहन की शादी माधोपुर मठिया निवासी राकेश राम से जून महीने में किया था. अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज (Jehanabad Dowry Case ) भी दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही बहन के ससुराल वाले सोफा सेट और दो लाख के सामान की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-बगहा में अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या, आरोपित पति और सास गिरफ्तार

इसके लिए महिला को प्रताड़ित भी किया जा रहा था. मृतक के भाई जो सुप्पी गांव का निवासी है, उन्होंने बताया कि नौ बजे रात्रि को मेरी बहन से बात हुई थी. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. हम लोगों को सुबह बहन की हत्या होने की सूचन मिली. पता चला कि ससुरालवालों ने गला दबाकर अनुजा की हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें-मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

इसी सूचना के अनुसार जब अनुजा के मायके वाले बहन के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बहन एक कमरे में मृत पड़ी हुई है. इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण हत्या या आत्महत्या. पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना के बाद मृतक के माता पिता की रो-रोकर बुरा हाल है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

NOTE:इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और हेल्प के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details