जहानाबाद: बिहार केजहानाबाद में एक नवजात बच्ची मिली है. दरअसल, जिले के घोसी थाना क्षेत्र में रात को गली से गुजरकर वार्ड सदस्य देवेंद्र कुमार घर जा रहे थे. उसी समय बच्ची की रोने की आवाज आई. पास जाकर देखने पर पता चला कि वहां एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है. उसे उठाकर वह अपने साथ घर ले गए. बाद में इसकी सूचना घोसी पीएचसी के प्रभारी को दी गई. प्रभारी ने एंबुलेंस भेजा और नवजात को घोसी पीएचसी मंगवाकर एएनएम की देखरेख में रखा गया है.
यह भी पढ़ें:कचरे के ढेर पर फेंक दिया नवजात बच्चे का शव, स्थानीय क्लीनिक चलाने वालों पर आरोप
नवजात बच्ची बरामद: गांव में नवजात बच्ची की सूचना मिलने पर आसपास के लोग बच्ची को देखने के लिए इकट्ठे हो गये. इसके बाद इस नवजात को लेने के लिए कई लोगों ने दावेदारी भी की. घोसी पीएचसी में पदस्थापित एएनएम सोनी कुमारी ने कहा कि इस बच्ची को मैं रखना चाहती हूं. इसका पालन-पोषण करना चाहती हूं. मेरे पास एक बच्चा है, कई सालों से एक बच्ची की तलाश थी. इसलिए इस बच्ची को कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए मैं रखना चाहती हूं.