बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल के मौके पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - पापहरणी सरोवर में नौका विहार

जहानाबाद में नए साल के मौके पर काफी संख्या में लोग प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर नाथ पहुंचे. यहां लोगों ने पूजा-पाठ कर अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना की. यहां पूजा करने आई एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि वह हमेशा इस मंदिर में आती रहती है. यहां आने के बाद उन्हें काफी संतुष्टी मिलती है.

New year celebration
मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं का भीड़

By

Published : Jan 2, 2020, 6:19 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 7:10 AM IST

जहानाबाद/बांकाः देश में नए साल का आगाज हो चुका है. हर तरफ लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंढ़ के बीच मंदिर और पर्यटक स्थलों पर घूमकर भरपूर आनंद लिया.

नौका विहार करते लोग

प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर नाथ पहुंचे श्रद्धालु
जहानाबाद में नए साल के मौके पर काफी संख्या में लोग प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर नाथ पहुंचे. यहां लोगों ने पूजा-पाठ कर अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना की. यहां पूजा करने आई महिला श्रद्धालु पूजा कुमारी ने कहा कि वह हमेशा इस मंदिर में आती रहती है. यहां आने के बाद उन्हें काफी संतुष्टी मिलती है. मंदिर के पुजारी राम प्रसाद ने बताया कि यहां हर साल लोगों की काफी भीड़ रहती है. इस मंदिर में श्रद्धालु सावन, शिवरात्रि, सहित कई त्योहारों पर बाबा का दर्शन के लिए पहुंचते हैं. सावन के दिनों में यहां पर श्रद्धालु कांवर लेकर जल अभिषेक करने आते हैं.

नए साल के मौके पर प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर नाथ पहुंचे श्रद्धालु
मंदार पर्वत पर नए साल का जश्न
बांका में साल 2020 का पहला दिन पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने अपने-अपने तरीके से नए साल को सेलिब्रेट किया. जिले में सुबह से हो रही बूंदाबांदी के बावजूद नए वर्ष के जश्न में लोग डूबे रहे. पूर्वी बिहार का ऐतिहासिक और पौराणिक मंदार पर्वत पर दिनभर जश्न मनाने का दौर चलता रहा. आस्था का बड़ा केंद्र होने की वजह से मंदार पर्वत की तलहटी में स्थित पवित्र पापहरणी सरोवर में नव वर्ष की शुरुआत लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर और पूजा पाठ कर किया. इसके साथ ही लोगों ने पापहरणी सरोवर में नौका विहार का भी आनंद लिया. नए साल के जश्न पर किसी को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था. बड़ी संख्या में पापहरणी सरोवर के साथ-साथ पर्वत की चोटी पर पुलिस जवान तैनात थे.
बांका में मंदार पर्वत पर नए साल का जश्न
Last Updated : Jan 2, 2020, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details