जहानाबाद/बांकाः देश में नए साल का आगाज हो चुका है. हर तरफ लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंढ़ के बीच मंदिर और पर्यटक स्थलों पर घूमकर भरपूर आनंद लिया.
नए साल के मौके पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - पापहरणी सरोवर में नौका विहार
जहानाबाद में नए साल के मौके पर काफी संख्या में लोग प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर नाथ पहुंचे. यहां लोगों ने पूजा-पाठ कर अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना की. यहां पूजा करने आई एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि वह हमेशा इस मंदिर में आती रहती है. यहां आने के बाद उन्हें काफी संतुष्टी मिलती है.
प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर नाथ पहुंचे श्रद्धालु
जहानाबाद में नए साल के मौके पर काफी संख्या में लोग प्राचीन मंदिर सिद्धेश्वर नाथ पहुंचे. यहां लोगों ने पूजा-पाठ कर अपने परिवार के लिए सुख शांति की कामना की. यहां पूजा करने आई महिला श्रद्धालु पूजा कुमारी ने कहा कि वह हमेशा इस मंदिर में आती रहती है. यहां आने के बाद उन्हें काफी संतुष्टी मिलती है. मंदिर के पुजारी राम प्रसाद ने बताया कि यहां हर साल लोगों की काफी भीड़ रहती है. इस मंदिर में श्रद्धालु सावन, शिवरात्रि, सहित कई त्योहारों पर बाबा का दर्शन के लिए पहुंचते हैं. सावन के दिनों में यहां पर श्रद्धालु कांवर लेकर जल अभिषेक करने आते हैं.