जहानाबाद:बिहार में लगातार कोरोना (Bihar Corona Update) के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. पहला मामला काको थाना क्षेत्र के खालिसपुर (Corona Positive Found In Khalispur Jehanabad) का है. 27 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं दूसरा मामला शहर के आदर्श नगर मोहल्ले से सामने आया है. 14 वर्षीय स्कूली छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: शेखपुरा में फिर फूटा कोरोना बम, और 5 बच्चे मिले संक्रमित
कोरोना संक्रमित मरीज के परिजन का कहना है कि, युवक पढ़ाई करता है और वह कहीं बाहर भी नहीं गया था. परिजनों के मुताबिक 26 तारीख को दारोगा के परीक्षा में शामिल होने के लिए युवक जहानाबाद गया था. वहीं उसकी जांच की गई. जांच के बाद संक्रमित होने का पता चला.
जहानाबाद में कोरोना रिटर्न्स ये भी पढ़ें: शेखपुरा में एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना पॉजिटिव, पड़ोसियों की भी हो रही है जांच
सिविल सर्जन अशोक चौधरी ने बताया कि, जब दोनों की जांच की गई तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दोनों लोगों को आरटीपीसीआर के लिए भेजा गया, जहां से जांच के बाद दो कोरोना संक्रमित होने की बात पुष्टि हुई है. साथ ही एक बैंक कर्मी का भी टेस्ट किया गया है, जिनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
मंगलवार को सदर अस्पताल में हुई जांच में तीन लोगों के संक्रमित होने की जानकारी मिली है. जहानाबाद शहर के कोर्ट एरिया मोहल्ला निवासी एक किशोरी पॉजिटिव मिली है. वहीं अरवल जिले में बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत एक कर्मी ने भी जहानाबाद सदर अस्पताल में जांच कराया गया है, हालांकि अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है.
जहानाबाद कोर्ट एरिया मोहल्ले के किशोरी जिसकी उम्र 14 वर्ष से बताई जा रही है, पिछले कई दिनों से वह जिले से बाहर नहीं गई थी. यह हैरानी वाली बात है कि, घर मे रहने के बाद भी वह संक्रमित पाई गई है. जहानाबाद जिले में पिछले सितंबर महीने के बाद एक भी कोरोना के केस सामने नहीं आए थे. कोरोना के दूसरी लहर में यह जिला काफी प्रभावित रहा था.
"हमें सूचना मिली थी कि, एक युवक की सदर अस्पताल में जांच हुई है. आरटीपीसीआर में वह संक्रमित पाया गया. सूचना के आधार पर हम यहां आए हैं. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. फिलहाल संक्रमित का किसी से कोई संपर्क होने की बात का पता नहीं चला है."- हरिशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य कर्मी
ये भी पढ़ें:ETV भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री- 'बिहार में बच्चों का वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज के लिए एक्शन प्लान तैयार'
स्वास्थ विभाग की जानकारी के अनुसार आरटीपीसीआर जांच की जो रिपोर्ट है, उसमें जिले में तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित के गांव खालिसपुर पहुंच चुक कर आगे की कार्रवाई कर रही है. संक्रमितों के संपर्क में जो लोग आए हैं,अब उनकी भी जांच करायी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक ने कोरोना वैक्सीन भी नहीं लिया था जबकि एक 14 साल की किशोरी है. इन सबके बीच जिलेवासियों को अब कोरोना का भय सताने लगा है. जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए संक्रमितों का सैंपल पटना भेजा गया है. जिले में कोरोना मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग ने आम लोगों से कहा है कि, अब जिलेवासियों को सतर्क होने की आवश्यकता है. प्रतिदिन जिले में लगभग दो हजार लोगों को जांच की जा रही है. आरटीपीसीआर जांच की भी सुविधा उपलब्ध है. हुलासगंज में इसके लिए एक आरटीपीसीआर केंद्र बनाया गया है, जहां जांच के बाद तुरंत रिपोर्ट प्राप्त हो जाता है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP