बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, हालत नाजुक - Uncle shot by nephew in Jehanabad

घोसी थाना क्षेत्र के गिंजी गांव में भतीजे ने चाचा को गोली मारकर जख्मी कर दिया. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल संजय कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Mar 9, 2021, 4:04 PM IST

जहानाबाद:सूबे में जमीन विवादपारिवारिक रिश्ते का नासूर बन गया है. आए दिन जमीन विवाद में रिश्तों में खून की होली खेली जाती है. ताजा मामला जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र की है. जहां गिंजी गांव में भतीजे ने चाचा को जमीन विवाद के चलते गोली मार दी. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हलात नाजुक बनी हुई है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बिहार: सीतामढ़ी में महंत की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

कहासुनी में भतीजे ने मार दी गोली
घायल व्यक्ति की पहचान संजय शर्मा के रूप में हुई. बताया जाता है कि चाचा और भतीजे में किसी जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. बीते सोमवार को इस बात पर चाचा और भतीजे में कहासुनी हो गई. जिसमें आवेश में आकर आरोपी भतीजे ने गोली चला दी. गोली संजय कुमार के बाएं कंधे पर लगी. जिसके बाद घायल को परिवार के अन्य सदस्यों ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं, सूचना मिलते ही घोसी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने घायल संजय कुमार के फर्द बयान के आधार पर आरोपी सोनू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details