जहानाबाद:जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 13 नामांकन किए गए हैं. जिसमें घोसी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के राहुल शर्मा ने नामांकन किया. नामांकन के बाद वे मीडिया कर्मी से रूबरू हुए और एनडीए सरकार के कामों को गिनवाया.
जहानाबाद: NDA प्रत्याशियों ने घोसी और मखदूमपुर सीट के लिए दाखिल किया नामांकन - मखदूमपुर विधानसभा सीट
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में है. पहले चरण के लिए जहानाबाद की 3 सीटों पर कुल 13 नामांकन हुए हैं.
घोसी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार राहुल शर्मी ने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और बिहार में नीतीश कुमार को अगुवाई में विकास की जो धारा बह रही है. इसी के मुद्दे को लेकर मैं जनता के बीच जा रहा हूं. 15 सालों में जो नीतीश कुमार ने बिहार में विकास किया है . उसे सभी लोग जानते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि घोसी में अमन, चैन और शांति व्यवस्था कायम रहे.
'हम' को मिली मखदुमपुर विधानसभा सीट
वहीं दूसरी ओर मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी हम पार्टी के देवेंद्र मांझी ने अपना नामांकन किया. उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा जिस तरह बिहार में नीतीश कुमार विकास किए हैं. विकास के आधार पर हम जनता से नई सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग रहे हैं. जीतन राम मांझी गरीबों के मसीहा हैं.