जहानाबाद:परसविगहा थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर शत्रुघ्न राम को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया व्यक्ति नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर बताया गया है.
जहानाबाद में नक्सली संगठन का एरिया कमांडर शत्रुघ्न गिरफ्तार, कई वारदातों में था शामिल - ASP Ayodhya Singh
जहानाबाद में नक्सली संगठन का एरिया कमांडर शत्रुघ्न गिरफ्तार किया गया. वहीं, कई वारदातों में शामिल था.
नक्सली गिरफ्तार
छापामारी दल ने लाखापुर गांव पहुंचकर उस घेराबंदी किया.एक जगह से कुछ आदमी के आवाज सुनाई दी. जहां पुलिस पहुंची तो देखा कि कई लोग इकट्ठे हैं, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग भाग गए. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जिसका नाम शत्रुघन राम बताया जाता है.
कई मामलों है मुकदमा दर्ज
एएसपी अयोध्या सिंह ने बताया कि शत्रुघ्न राम एरिया कमांडर है. इसके खिलाफ परसविगहा थाना के अलावा कई थाना में प्राथमिकी दर्ज है. और कई कांडों का अभियुक्त है. यह व्यक्ति गुड्डू शर्मा और प्रदुमन शर्मा के करीबी माना जाता है. कई बार कई कांडों में जेल भी जा चुका है. इस अभियान में एएसपी अयोध्या सिंह, एसएसबी मखदुमपुर ,एसटीएफ अरवल और परसविगहा के थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अधिक संख्या में पुलिस बल छापेमारी में शामिल थे.