जहानाबादःएक मुखिया प्रत्याशी को जहानाबाद जिले ( Jehanabad) में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. मुखिया प्रत्याशी की गिरफ्तारी डोंगरा गांव से जनसंपर्क अभियान के दौरान घोसी थाने की पुलिस ने की. नामांकन दाखिल करने से पहले से ही यह व्यक्ति कई कांडों में अभियुक्त है. कुछ मामलों में बेल टूटा हुआ था, जिसमें कोर्ट की ओर से गिरफ्तार करने का आदेश जारी था.
इन्हें भी पढ़ें- बेटे तेजप्रताप की नाराजगी दूर कर लालू के पास लौट गईं राबड़ी, तेजस्वी पहले से दिल्ली में मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार विपिन कुमार हुलासगंज प्रखंड के चीरी पंचायत का रहने वाला है. वह अपने पंचायत से मुखिया का प्रत्याशी है. इस प्रखंड में 20 अक्टूबर को मतदान होना है. विपिन की गिरफ्तारी के बाद से ही हुलासगंज थाने की पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गया है. जब विपिन कुमार कई कांडों का अभियुक्त है और इसके खिलाफ वारंट जारी था तो पुलिस की मौजूदगी में इस व्यक्ति ने नामांकन कैसे किया.