जहानाबाद: मटका फोड़ होली के अवसर पर बिहार के अलग-अलग जिलों में लोग मस्ती में डूबे नजर आए. जहानाबाद में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सबने इसका आनंद लिया. वहीं युवाओं ने मानव पिरामिड बना कर कई फीट ऊंची मटकी फोड़ी.
ये ही नजारा मसौढ़ी में भी देखने को मिला. जहां कोरियावां में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. होली मनाने के इस परंपरागत तरीके में कई युवाओं ने लिया हिस्सा. युवाओं का कहना है कि कई वर्षों से कोरियावां में इसी तरह परंपरागत तरीके से होली मनाई जाती है.
होली पर 'मटका फोड़'होली
मटका फोड़ होली बिहार के मगध क्षेत्र में मनाई जाती है. यह 'बुढ़वा होली' के नाम से भी प्रसिद्ध है. होली के अगले दिन जहानाबाद, गया, अरवल समेत पूरे मगध क्षेत्र में लोग धूमधाम से मटका फोड़ होली मनाते हैं. इस दौरान गाजे-बाते गीतों पर झूमते नजर आते हैं.
जहानाबाद शहर के अरवल मोड़, मलहचक चौक, फिदा हुसैन रोड समेत जिले के विभिन हिस्सो में मटका फोड़ होली मनाई गई.
होली के दूसरे दिन मनाई गई मटका फोड़ होली कड़े सुरक्षा इंतजाम
मटका फोड़ होली के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. लोकसभा चुनाव के कारण पूरे देश मे अचार संहिता लागू है. इसके मद्देनजर होली पर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई थी. ताकि होली शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हो.