जहानाबाद में चिराग पासवान को लड़कियां ने गुलाब देकर स्वागत किया. जहानाबादः 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. इस मौके पर जहानाबाद में चिराग पासवान को लड़कियां ने गुलाब देकर स्वागत (Chirag Paswan celebrated Valentine Day) किया. दरअसल, चिराग पासवान किसी कार्यक्रम से पटना से गया जा रहे थे. लोगों को सूचना मिली कि चिराग पासवाल रास्ते से गुजर रहे हैं तो स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान युवा के साथ-साथ लड़कियां भी चिराग पासवान के स्वागत में पहुंच गई. इस दौरान सभी ने चिराग पासवान को वैलेंटाइन डे की बधाई दी, साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना की.
यह भी पढ़ेंःFormer MP Anand Mohan: आनंद मोहन की इकलौती बेटी की शादी होगी बेहद खास, शामिल होंगी नामचीन हस्तियां
पटना से गया जा रहे थे चिरागः जमुई सांसद चिराग पासवान सोमवार को पटना से गया जा रहे थे. नौरू गांव के समीप पहुंचे तो बड़ी संख्या में लड़कियों ने उपस्थित होकर गुलाब का फूल देकर वैलेंटाइन डे मनाया. बड़ी संख्या में लड़कियों को देखकर चिराग पासवान भी गाड़ी रोक दिए. लड़किया व अन्य लोगों ने गुलाब देकर चिराग का स्वागत किया. जिसपर चिराग पासवान ने सभी को थैंक्यू कहा. लड़कियों ने कहा कि चिराग पासवान युवा नेता हैं, इनसे बिहार में बहुत अपेक्षा है. इसीलिए हमलोग चिराग पासवान का स्वागत किया है.
बिहार का सीएम हो चिरागः चिराग को गुलाब देने वाली सभी बीएड कॉलेज की छात्राएं हैं. बड़ी संख्या में लड़कियां और अन्य लोगों ने चिराग पासवान का स्वागत किया. लड़कियां चिराग पासवान को फूल देकर काफी खुश नजर आई. सभी लोग चिराग पासवान की प्रशंसा कर रहे थे. लोगों ने कहा कि चिराग बिहार के बहनों के लिए अच्छे भाई हैं. इस भाई से बिहार की बहनों को काफी उम्मीद है. राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए चिराग पासवान में कुछ करने की क्षमता है. इसीलिए हम लोगों ने शुभकामना दिया. चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बने और बिहार को आगे ले जाने का काम करें.
एडवांस में वैलेंटाइन डे की बधाईःगुलाब का फूल देने पहुंची बीएड की छात्रा कुनारी सोनाली काफी खुश नजर आई. सोनाली ने कहा कि चिराग पासवाल की अच्छी यात्रा के लिए स्वागत किया है. जब पत्रकारों ने पूछा कि वैलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल दिया गया, तो इसपर सोनाली ने कहा कि चिराग काफी हैंडसम हैं. इसलिए चिराग को एडवांस में वैलेंटाइन डे की बधाई दी गई है. वे बहुत अच्छे नेता हैं. भगवान से प्रार्थना है कि वे अपने करियर में तरक्की करें. सोनाली ने हंसते हुए कहा कि Chirag is very handsome guy.
"हमलोगों ने उनकी अच्छी यात्रा के लिए चिराग पासवान का स्वागत किया है. चिराग बहुत ही हैंडसम और होनहार भी हैं. इसलिए वैलेंटाइन डे के मौके पर हमलोगों ने उन्हें गुलाब का फूल देकर स्वागत किया है. भगवान से प्रार्थना है कि वे अपने करियर में खूब तरक्की करें."-सोनाली, बीएड की छात्रा, जहानाबाद