जहानाबादः जिले में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार शिक्षिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोड़ के पास की है.
जहानाबादः मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, 1 घायल - jehanabad news
जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार पत्नी शिक्षिका कृष्णा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर
जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार पत्नी शिक्षिका कृष्णा कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया और पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने किया ट्रैक्टर जब्त
वहीं, मृतका के परिजन सचिन कुमार गौतम ने कहा कि शिक्षिका कृष्णा कुमारी अपने पति के साथ घर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय गगन कुरा जा रही थी. उसी दौरान एक तेज गति से ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर कृष्णा कुमारी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के संबंध में शकूराबाद थाना प्रभारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर की खोज भी जारी है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.