जहानाबाद: जिले में एक महिला समेत 4 बच्चों की खुदकुशी का मामला सामने आया है. महिला अपने 4 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. इस घटना में महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची अभी भी भंगीर रुप से घायल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले का जायजा लिया. साथ ही घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जहानाबाद: 4 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे मां ने लगाई छलांग, मां सहित 3 बच्चों की मौत - lady suicide in jehanabad
मामला पटना-गया रेल खंड स्थित जहानाबाद महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास का है. अहले सुबह तीन बच्चों और एक महिला की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. वहीं, तीन साल की एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी पड़ी हुई थी.
मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त
मामला पटना-गया रेल खंड के जहानाबाद महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास का है. अहले सुबह तीन बच्चों और एक महिला की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. वहीं, तीन साल की एक बच्ची गंभीर रुप से जख्मी पड़ी हुई थी. मौके पर पुहंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल बच्ची को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही है. हालांकि, घटना की वजह अभी तक मालूम नहीं चल सका है. पुलिस के मुताबिक अनुसंधान के बाद ही कुछ खुलासा किया जा सकता है.