जहानाबाद:कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मंडल कारा में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ. इस संबंध में मंडल कारा के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बचाव और खुद में संक्रमण ना हो, इसके लिए सभी जेल कर्मी को जागरूक किया जा रहा है. पूरे जेल परिसर को सेनिटाइज किया जा रहा है.
जहानाबाद: कोरोना से बचाव को लेकर मंडल कारा में मॉक ड्रिल - वैश्विक महामारी
जेल एसपी आरए. सुमन ने बताया कि कोरोना से सुरक्षा और जागरूकता के मद्देनजर मंडल कारा में मॉक ड्रिल का आयोजन हुआ. संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाने और खुद के बचाव को लेकर अहम जानकारियां दी गईं.
'संक्रमण से खुद को बचाने को लेकर मॉक ड्रिल'
जेल एसपी आरएस सुमन ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है. इस वायरस का अभी तक कोई मेडिकल तोड़ नहीं निकल पाया है. ऐसे में खुद को बचाने के लिए जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र हथियार है. सुरक्षा और जागरूकता के मद्देनजर मंडल कारा इस बीमारी से बचाव और संक्रमित व्यक्ति के इलाज के संबंध में कारा कर्मियों और बंदियों को जागरूक करने के उद्देश्य मॉक ड्रिल का आयोजन किया. मॉक ड्रिल के तहत सभी कर्मियों को संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल तक ले जाने और खुद को इस वायरस से बचने को लेकर अहम जानकारियां दी गईं.
बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले
बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 300 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से संक्रमितोंं की संख्या 9 हजार को पार कर गई है. हालांकि 764 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है. जबकि एक की मौत भी हो चुकी है.