जहानाबाद में मोबाइल चोर को भीड़ ने पीटा जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में मोबाइल चोरी कर भाग रहा बदमाश भीड़ के हत्थे (Mobile theft accused arrested in Jehanabad ) चढ़ गया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसकी सूचना कुछ लोगों ने टाइगर मोबाइल को दे दी. तब जाकर टाइगर मोबाइल के जवान में भीड़ की चंगुल से किसी तरह युवक को निकाला. शहर के फिदा हुसैन मोड़ के पास सड़क पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मोबाइल चोर को लोगों ने मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और उस चोर की जमकर पिटाई की गई.
ये भी पढ़ेंः जहानाबाद में जेल ले जाने के दौरान मोबाइल चोर फरार, पुलिस ने 24 घंटे में दोबारा पकड़ा
काफी मशक्कत के बाद भीड़ की चंगुल से निकला चोरः चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक का नाम जय प्रकाश कुमार है, जो कि दक्षिणी दौलतपुर का निवासी बताया जाता है. लोगों कहना है कि यह व्यक्ति मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता है. कई बार ट्रेन पर यात्रा कर रहे यात्रियों का मोबाइल छीन लिया है. आज घटना को जैसे ही अंजाम दे रहा था, उसी दौरान लोगों ने पकड़ लिया और इसे जमकर धुनाई कर दी है. पुलिस इसे गिरफ्तार कर नगर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है.
युवक से हो रही पूछताछ: पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचकर मोबाइल चोर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा युवक के गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं. सभी बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. ज्ञात हो कि जहानाबाद शहर एवं गया-पटना रेलखंड पर लगातार मोबाइल चोरी की घटना हो रही है. पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व ही एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया था और उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया था. आसपास के लोगों का कहना है कि अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.