जहानाबाद: नगर थाना के पीजी रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई. जब वन इंडिया मॉल में बिजली ठीक कर रहा एक मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया. इससे वो गंभीर रूप से झुलस गया. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहानाबाद: मॉल में बिजली ठीक करने आया मिस्त्री करंट से झुलसा, अस्पताल में भर्ती - जहानाबाद में मिस्त्री करंट से झुलसा
जहानाबाद में एक बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया. वो मॉल में लगे ट्रांसफार्मर ठीक करने गया था.
बताया जा रहा है कि मॉल मे लगे ट्रांसफार्मर में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही थी, जिसे ठीक करने के लिए बिजली विभाग से मानव बल को भेजा गया था, उसने जैसे ही बिजली सप्लाई यूनिट को खोला तेज आवाज के साथ यूनिट में आग लग गयी, जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में मिस्त्री को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती करवाया. वहीं, बिजली मिस्त्री के घायल होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इस घटना के बाद वहां लोगों में दहशत का माहौल है.