बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: खेत में फसल की रखवाली करने गए व्यक्ति का मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - jehanabad latest news

जहानाबाद में फसल की रखवाली करने गए व्यक्ति का शव बधार से बरामद (Body Found In Jehanabad) किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Missing person body found in Jehanabad
Missing person body found in Jehanabad

By

Published : Apr 2, 2022, 2:13 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में लापता व्यक्ति का शव बरामद (Missing Person Body Found) हुआ है. मामला जिले के सरता गांव की है. यहां शुक्रवार की रात फसल का रखवाली करने गए व्यक्ति का बधार से शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सतीश मांझी के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें -नवादा में 48 दिनों से लापता था मासूम.. शौचालय की टंकी से बरामद हुआ शव

बधार में पड़ा मिला शव: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतीश मांझी शुक्रवार की रात खाना खाकर बधार में फसल का रखवाली करने गया था. लेकिन जब शनिवार को नहीं लौटा तो परिवार जनों की अनहोनी की आशंका होने लगी. उसके परिजन खोजबीन करने लगे. जब बधार में उसके परिजन गये तो देखा कि सतीश मांझी का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद परजिनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस: इधर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का कहना है कि सतीश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. ग्रामीणों का कहना है कि सतीश मांझी मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लेकिन अचानक उसकी मौत के बाद उसके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इस व्यक्ति की मौत कैसे हुई और इसके क्या कारण हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

यह भी पढ़ें -बगहा: नहर में मिला महिला का शव, लाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details