जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में लापता व्यक्ति का शव बरामद (Missing Person Body Found) हुआ है. मामला जिले के सरता गांव की है. यहां शुक्रवार की रात फसल का रखवाली करने गए व्यक्ति का बधार से शव बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सतीश मांझी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें -नवादा में 48 दिनों से लापता था मासूम.. शौचालय की टंकी से बरामद हुआ शव
बधार में पड़ा मिला शव: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सतीश मांझी शुक्रवार की रात खाना खाकर बधार में फसल का रखवाली करने गया था. लेकिन जब शनिवार को नहीं लौटा तो परिवार जनों की अनहोनी की आशंका होने लगी. उसके परिजन खोजबीन करने लगे. जब बधार में उसके परिजन गये तो देखा कि सतीश मांझी का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद परजिनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.