जहानाबाद:बागेश्वर धाम के बाबाधीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का पटना जिले के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 मई से 17 मई तक कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें लाखों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है और इसपर बिहार में राजनीतिक माहौल भी गरम है. सत्ताधारी पार्टी के कई विधायक एवं मंत्री इस बात को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में माहौल बिगाड़ने आ रहे हैं. वहीं सत्ताधारी पार्टी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जहानाबाद जिला के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम बागेश्वर बाबा का स्वागत करते हैं.
Bageshwar Baba के पटना आगमन का मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने किया स्वागत, कही ये बड़ी बात - बागेश्वर बाबा
बागेश्वर सरकार के पटना आने को लेकर आरजेडी हमलावर है. वहीं जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हम धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करते हैं. सभी को अपने अपने धर्म के प्रति बात रखने का पूरा अधिकार है और उस अधिकार के नाते वह अगर बिहार में आकर प्रवचन करते हैं या कथा सुनाते हैं तो इससे किसी को भी कोई आपत्ति या परेशानी नहीं होनी चाहिए.
'हम धीरेंद्र शास्त्री का करते हैं स्वागत':गुरुवार को संतोष कुमार सुमन जहानाबाद के परिसदन पहुंचे थे जहां उन्होंने बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री का बिहार में हम स्वागत करते हैं. सभी को अपने अपने धर्म के प्रति बात रखने का पूरा अधिकार है और उस अधिकार के नाते वह अगर बिहार में आकर प्रवचन करते हैं या कथा सुनाते हैं तो इससे किसी को भी कोई आपत्ति या परेशानी नहीं होनी चाहिए. जबतक किसी के कारण कोई नुकसान नहीं होता तब तक वह कहीं भी आ जा सकता है.
"धीरेंद्र शास्त्री जी आ रहे हैं. उनके बारे में हमने सुना है कि बहुत से लोग उनको सुनने के लिए आते हैं. उनके बिहार आने से मुझे नहीं लगता कि कोई परेशानी है. अगर उनके कारण सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है तो उसे देखने के लिए सरकार है. सभी धर्मों का हम सम्मान करते हैं. कोई भी यहां आते हैं तो हम सबका स्वागत करते हैं."-संतोष कुमार सुमन,राष्ट्रीय अध्यक्ष, हम पार्टी
'अपना धर्म मानने का सबको अधिकार': उन्होंने बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री के आने से राजनीतिक माहौल गरम नहीं है, बल्कि उसे गरम किया जा रहा है. प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है. इन सब बातों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए. हर आदमी को अपना अपना अधिकार है और कोई भी लोग हो चाहे किसी धर्म के मानने वाले लोगों हो हम उसका स्वागत करते हैं. आगे संतोष कुमार सुमन से जब पूछा गया कि क्या धीरेंद्र शास्त्री चमत्कारी बाबा है, उन्होंने कहा कि मैं ऐसा नहीं मानता हूं. मैंने ऐसा कुछ देखा नहीं है इसलिए कुछ नहीं कह सकता हूं.