जहानाबाद: देशभर में आज 71वां गणतंत्र दिसव मनाया जा रहा है. इस मौके पर जिले के गांधी मैदान में जिला प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया.
मंत्री जय कुमार सिंह ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित - जहानाबाद झंडारोहण
प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. साथ ही देश पर कुर्बान होने वाले जवानों का हौसला बढ़ाया.
![मंत्री जय कुमार सिंह ने फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया सम्मानित मंत्री जय कुमार सिंह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5847897-thumbnail-3x2-jehanabad.jpg)
मंत्री जय कुमार सिंह
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह ने सभी स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. साथ ही देश पर कुर्बान होने वाले जवानों का हौसला बढ़ाया. इसके बाद उन्होंने सरकार की ओर से चल रही योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और होने वाले फायदे की जानकारी भी दी.
जहानाबाद से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
DM सहित मौजूद लोग
बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री के साथ-साथ जिला अधिकारी नवीन कुमार, एसपी मनीष कुमार सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.