जहानाबादःसूबे में ठंड का प्रकोप जारी है. इससे आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में ठंड से निजात पाने के लिए मिल्लत सोसाइटी की ओर से गरीब और असहाय लोगों में कंबल वितरण किया गया.
जहानाबादः 500 गरीब और असहाय लोगों में बांटा गया कंबल
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मिल्लत सोसाइटी की ओर से यह समाज को लेकर बहुत अच्छी पहल है. सोसाइटी ने गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल बाटकर बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने सोसाइटी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
500 लोगों को बांटा गया कंबल
कंबल वितरण का आयोजन एक निजी गेस्ट हाउस में किया गया. आयोजन में स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव, जिलाधिकारी नवीन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इस बीच सोसाइटी की ओर से 500 लोगों को कंबल बांटे गये.
जिलाधिकारी ने सोसाइटी की तारीफ की
जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि मिल्लत सोसाइटी की ओर से समाज को लेकर यह बहुत अच्छी पहल है. सोसाइटी ने गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल बांटकर बहुत बड़ा काम किया है. उन्होंने सोसाइटी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.