जहानाबाद: जिले के मखदुमपुर प्रखंड के डकरा शिक्षण संस्थान में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर के प्रवासियों ने मेडिकल जांच कराने सहित अन्य मांगों को लेकर हंगामा किया. प्रवासियों ने क्वारंटीन सेंटर से बाहर निकल कर मखदुमपुर-वाणावर रोड को ईंट पत्थर से जामकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
जहानाबाद: प्रवासियों ने मेडिकल जांच कराने सहित दूसरी मांगों को लेकर किया हंगामा
हंगामा कर रहे प्रवासियों का आरोप है कि 12 दिन गुजर जाने के बाद भी किसी तरह की स्वास्थ्य जांच नहीं की गई. इससे नाराज होकर प्रवासी सोमवार को सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर हंगामा किया.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही पर्यटक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. बाद में सभी प्रवासियों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया. बता दें कि, डकरा शिक्षण संस्थान में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में लगभग 200 प्रवासी रह रहे हैं. हंगामा कर रहे प्रवासियों का आरोप है कि पिछले 12 दिनों गुजर जाने के बाद भी किसी तरह का स्वास्थ्य जांच नहीं की गई. इससे नाराज होकर प्रवासी सोमवार को सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर हंगामा किया.
पुलिस ने लोगों को दिया आश्वासन
वहीं पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि सोमवार की शाम सभी का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. साथ ही सभी वंचित लोगों को कीट भी मंगलवार सुबह तक उपलब्ध करा दी जाएगी. पुलिस के इस आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे.